Samsung Galaxy A51 पर पा सकते हैं इतने रुपये का दमदार ऑफर

Samsung Galaxy A51 पर आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं। कंपनी ने अपने लोकप्रिय मिड-रेंज स्मार्टफोन पर कुछ ऑफर्स को पेश किया है, जिसके तहत ग्राहकों को कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज बोनस जैसे दिए जा रहे हैं। हाल ही में गैलेक्सी ए51 के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को तीन रंग विकल्पों में देश में लॉन्च किया था। यह ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 27,999 है। इसका 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल देश में 25,250 रुपये कीमत में उपलब्ध है। 


Gionee Watch 4 and 5, and Senorita स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A51 specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए51 में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प मौजूद हैं। दोनों ही वेरियंट में इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक का सपोर्ट है। एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलेगा। 

आईफोन फेस आईडी से अनलॉक हो जाएगी गाड़ी, साझा कर सकेंगे चाबी

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 2.0 लेंस के साथ आएगा। इसके साथ एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी इस कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.2 है।


टिप्पणियाँ