नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi नए स्मार्टफोन Redmi 9A पर काम कर रहा है और इसे लेकर आए दिन नई लीक्स सामने आ रही हैं। यह स्मार्टफोन Redmi 9 का डाउन वर्जन या Redmi 8A का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। इसे अगले महीने यानि जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई एक रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 9A के कई फीचर्स की जानकारी शेयर की गई है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G25 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और इसमें उपयोग होने वाले अधिकतर फीचर्स Redmi 9 से मिलते—जुलते होंगे।
Gizguide की रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi के catalogue में अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 9A के बारे में जानकारी दी गई है। इस कैटेलॉग के मुताबिक इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप Redmi 9 के समान ही होगा। इसमें भी क्वाड रियर कैमरा मिलेगा और इसे MediaTek Helio G25 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। फोन में 13MP का मेन सेंसर उपलब्ध होगा। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इस कैटेलॉग को फिलीपिंस की मार्केट में पेश किया गया है और इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे फिलीपिंस में सबसे पहले लॉन्च करेगी। फोन में इससे पहले सामने आई लीक्स के अनुसार Redmi 9A में सिंगल बैंड 2.4GHz वाईफाई कनेक्टिविटी और 4G सपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा फोन में 10W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यूजर्स को इसमें 3GB रैम की सुविधा मिलेगी। बता दें कि कंपनी ने इसी महीने इस सीरीज में Redmi 9 को यूरोप में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 149 यानि करीब 12,800 रुपये है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें