Microsoft ने दुनियाभर में अपने सभी रिटेल स्टोर्स को बंद करने की घोषणा की है और कहा कि अब केवल एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर चार स्टोर्स ही खुले रहेंगे...
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक्नोलॉजी की दुनिया में दिग्गज कंपनी Microsoft ने एक बड़ी घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही दुनियाभर में अपने सभी रिटेल स्टोर्स को बंद करने जा रही है। इन्हें बंद करने के बाद कंपनी की रिटेल टीम मेंबर्स कस्टमर्स सर्विस, सेल्स, ट्रेनिंग और सपोर्ट जैसी सर्विसेज से जुड़े रहेंगे। हालांकि कंपनी ने यह जानकारी शेयर नहीं की है कि ये रिटेल स्टोर्स कब से बंद होंगे। Microsoft ने अपने न्यूजरूम पर सभी रिटेल स्टोर्स को बंद करने की घोषणा के साथ ही जानकारी दी है कि अब डिजिटल स्टोर्स पर फोकस करेगी। कंपनी का कहना है कि वह केवल उन चार स्टोर्स को खुला रखेगी जिनमें अब प्रोडक्ट्स की सेल नहीं होती और इनका उपयोग केवल एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर ही होता है। साथ ही कंपनी का कहना है कि वह Microsoft.com पर अपने डिजिटल स्टोरफ्रंट में निवेश करना जारी रखेगी। साथ ही Xbox और Windows में जारी रहेंगे। कंपनी एक्टिव यूजर्स की संख्या 190 बाजारों में हर महीने 1.2 बिलियन से अधिक से अधिक है। कंपनी लंदन, एनवाईसी, सिडनी और रेडमंड कैंपस जैसे स्थानों पर Microsoft Experience Centers को संचालित करेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें